उत्तराखण्ड
एक्शन में कप्तान: छेड़छाड़ मामले में शिकायत अनदेखी कर दी दरोगा ने, कप्तान ने किया लाइन हाजिर
हल्द्वानी। नये पुलिस कप्तान के आने के बाद एक तरफ इन दिनों पुलिस काफी एक्टिव मोड पर दिख रही है, दूसरी ओर कुछ पुलिस कर्मी अपनी मनमानी नहीं छोड़ रहे हैँ। मगर अब इनकी चलने वाली नहीं है क्योंकि ऐसी कर्मियों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। इसी क्रम में पहला नंबर आया है रामनगर मालधन के सब इंस्पेक्टर का जिन्हें अब लाइन में हाजिरी देनी होगी।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने रामनगर के मालधन चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। किसी गंभीर मामले में कार्रवाई में लापरवाही बरते जाने पर कप्तान ने उनके विरुद्ध कार्रवाई की।
सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने मालधन चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता पर लाइन हाजिर की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मालधन में कुछ दिन पूर्व छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, लेकिन तहरीर मिलने के बाद भी चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई नहीं की।मामला पुलिस कप्तान तक पहुंचने के बाद चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्रवाई हुई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शिकायतें आते ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
