Connect with us

उत्तराखण्ड

लोकसभा चुनाव से पहले समूह ग में निकली बम्पर भर्तियां, 18 मार्च से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

खबर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव से और पहले प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं को एक सुनहरा मौका दिया है। प्रदेश सरकार ने समूह ग मैं बंपर भर्तियों का ऐलान किया है। 18 मार्च से बाकायदा इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो जाएंगे।

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने समूह ग के 1778 पदों पर भर्ती निकाल दी है। राज्य के बेरोजगार युवाओं को भर्ती खुलने का बेताबी से इंतजार था। इसमें एलटी शिक्षक भर्ती के लिए 1544 पद हैं।

समूह-ग के अंतर्गत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी शिक्षक भर्ती और वन विकास निगम में वन स्केलर भर्ती के विज्ञापन जारी कर दिए हैं। वन स्केलर के लिए 18 मार्च और एलटी शिक्षक भर्ती के लिए 22 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।

आयोग के मुताबिक, सहायक अध्यापक (एलटी) कुमाऊं मंडल में 758 और गढ़वाल मंडल में 758 पद मिलाकर कुल 1544 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए संबंधित विषय में 12वीं, ग्रेजुएशन के अलावा बीएड या एलटी डिप्लोमा होना जरूरी है। आवेदकों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तक रखी गई है। इसके लिए 22 मार्च से 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। परीक्षा तिथि आयोग बाद में जारी करेगा।

  • वन स्केलर भर्ती : 200 पदों पर मौका

आयोग ने वन विकास निगम में वन स्केलर के 200 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है। आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके लिए 18 मार्च से आठ अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग परीक्षा तिथि बाद में जारी करेगा।

  • वाहन चालक भर्ती : 34 पदों पर मौका

आयोग ने विभिन्न विभागों में वाहन चालकों के 34 पदों पर भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती के लिए 19 मार्च से 09 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 13 से 15 अप्रैल तक आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। इसकी परीक्षा जून माह में प्रस्तावित है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page