उत्तर प्रदेश
शानदार: यहां आएं और बच्चे का जन्मदिन मनाएं, बेसिक शिक्षा विभाग जलालाबाद ने शुरू की नई पहल*
जलालाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग जलालाबाद के प्राथमिक विद्यालय सुजावलपुर में जलालाबाद निवासी नागेश गुप्ता ने अपनी बच्ची का प्रथम जन्मदिवस विद्यालय समय के उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ मनाया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी डा० सुनील कुमार सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने ग्रामीण और नगर वासियों से आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति अगर अपने बच्चों का जन्मदिन आदि छात्र छात्राओं के साथ मनाना चाहता है तो वह बेसिक शिक्षा शिक्षा विभाग जलालाबाद से संपर्क कर सकता है।
विद्यालय समय के उपरांत नागेश गुप्ता अपनी पत्नी आकांक्षा गुप्ता के साथ प्राथमिक विद्यालय सुजावलपुर पहुंचे और वहां पहुंच कर विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ धूमधाम से अपनी बच्ची का जन्मदिन मनाया। विद्यालय के बच्चों व विद्यालय स्टाफ के साथ अपनी बच्ची का केक काटकर जन्म दिवस का कार्यक्रम शुरू किया साथ ही विद्यालय के सभी बच्चों को पेंसिल इरेज़र सापनर केला फल व चिप्स के पैकेट वितरित किए। बच्चे अपने काम के उपहार पाकर अत्याधिक उत्साहित हुए।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने नागेश गुप्ता और उनकी पत्नी आकांक्षा गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति बेसिक शिक्षा विभाग जलालाबाद से संपर्क कर विद्यालय समय के उपरांत अपने बच्चे का जन्मदिन छात्र छात्राओं के साथ मना सकता है। जन्म दिवस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ० सुनील कुमार सिंह नागेश गुप्ता आकांक्षा गुप्ता ओंकार वर्मा मीना शर्मा विभिन्न ग्रामीण व छात्र छात्राएं उपास्थित रहे।