उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग : अंकिता मर्डर केस में बड़ी खबर, हत्यारों का होगा नार्काे टेस्ट

खबर शेयर करें -

देहरादून: देवभूमि की बेटी अंकिता मर्डर केस में पुलिस की जांच लगभग पूरी हो गई है। इस मामले में पुलिस अगले 10 दिनों के भतीर चार्जशीट दाखिल कर देगी। बड़ी बात यह है कि पुलिस कोर्ट में आरोपियों के नार्काे टेस्ट के लिए बहुत जल्द आवेदन कर सकती है।

अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन ने बताया कि पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ी है। जांच लगभग पूरी हो गई है। कुछ जरूरी काम रह गए हैं, उनको जल्द पूरा कर लिया जाएगा। अब तक की जांच के आधार पर ही पुलिस कोर्ट में अगले 10 दिनों में चार्जशीट दाखिल कर देगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार से जमरानी बांध की स्थिति और प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा

इसके अलावा उन्होंने जो बड़ी बात कही है, वह यह है कि अंकिता मर्डर केस के आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। साथ ही कहा कि वीआईपी का बार-बार जो जिक्र हो रहा है। उसमें यह बात सामने आई है कि जो वहां कथित रूप से वीआईपी कमरे तैयार किए गए थे, वहां आने वालों को ही वीआईपी कहा जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  G20 Summit: इंतजार खत्म, आज ऐतिहासिक सम्मेलन का गवाह बनेगा उत्तराखंड; रामनगर पहुंचेंगे 20 देशों के 70 मेहमान

इसकी सच्चाई भी नार्को टेस्ट में बाहर आ जाएगी। इससे एक बात साफ हो जाएगी कि जिस वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए अंकिता की हत्या की गई, वो कौन था? यही इस केस में सबसे बड़ा सवाल भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page