others
उत्तराखंड में लगेगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, उत्तराखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन जल्द: विक्की योगी

हल्द्वानी। मानव विकास सेवा संस्थान एवं योगी फिल्म एंटरटेनमेंट मीडिया के सहयोग से उत्तराखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल “UIFF” का उत्तराखंड में शीघ्र भव्य आयोजन किया जाएगा। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य एवं फिल्म निर्माता निर्देशक विक्की योगी ने कहा कि उत्तराखंड में यह पहला अवसर होगा जिसमें देश विदेश से लगभग 500 से 700 फिल्में आएंगे। इसमें निर्माता निर्देशक एक्टर एक्ट्रेस बॉलीवुड के सितारे आदि सैकड़ो की संख्या में आएंगे। आज मुंबई में एक बैठक मैं यह निर्णय लिया गया जिसमें मुख्य रूप से मेला फिल्म के चर्चित खलनायक गुर्जर एवं एक्शन डायरेक्टर फिल्म निर्माता निर्देशक टीनू वर्मा मौजूद रहे।
बैठक में श्री योगी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बनाई गई आकर्षक फिल्म नीति के बारे में जानकारी दी। उन नीतियों से प्रभावित होकर टीनू वर्मा ने कहा, धामी जी को मैं बधाई देता हूं…। उन्होंने बहुत अच्छा सराहनीय काम किया है, उत्तराखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए मैं स्वयं विक्की योगी को सपोर्ट करने उत्तराखंड आऊंगा क्योंकि उत्तराखंड से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है, मैंने कोई मिल गया, कृष, बाज एवं अजय देवगन के साथ कई फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में की है।
टीनू वर्मा ने कहा है कि हम पहले मुख्यमंत्री श्री धामी से मिलेंगे और एक फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड में ही करेंगे। श्री योगी ने कहा कि फेस्टिवल में उत्तराखंड के निर्माता निर्देशकों को निर्णायक मंडल में लिया जाएगा उनके साथ ही बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर प्रोड्यूसर भी निर्णायक मंडल में रहेंगे। फेस्टिवल की तैयारी चल रही हैं। पांच दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम बॉलीवुड नाइट आदि भी पांचो दिन आयोजित होंगे जिसमें बॉलीवुड के कलाकारों से लेकर स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। वहीं विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। श्री योगी ने कहा कि उत्तराखंड वापस आने के बाद एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें फिल्म विधा से जुड़े लोग ही सदस्य होंगे, जिसमें पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी तदुपरांत फेस्टिवल के लिए जगह का चयन किया जाएगा।
उन्होंने उत्तराखंड को सहयोग करने के लिए टीनू वर्मा जी का आभार व्यक्त किया। बता दें कि टीनू वर्मा गदर, गदर 2, मां तुझे सलाम, चैंपियन, सौदागर, घायल, घातक, गुलामी, मिशन कश्मीर, मेजर साहब, बाजीगर, दबंग, वांटेड ,रेडी ,बॉर्डर, राजनीति ,इंडियन ,दीवार , संग्राम, अर्जुन पंडित, हुकूमत ,वर्दी ,खाकी, धरतीपुत्र, जुदाई, विजय ,अजय, एसिड फैक्ट्री, राम लखन, बरसात, राजा हिंदुस्तानी, गजनी, गोलमाल, मोहरा ,जुदाई , शोला और शबनम, पुकार, लोफर, कर्ज, अजनबी, मेला आदि फिल्मों में काम कर चुके हैं।


