उत्तराखण्ड
बॉबी का जलवा: टिहरी लोक सभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार ने बढ़त बनाकर चौंकाया
उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा से शुरूआती रुझान में चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। भाजपा और कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए शुरुआती रुझान में यहां से निर्दलीय प्रत्याशी और उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने बढ़त बनाई हुई है। इस सीट पर बॉबी पवार के साथ उत्तराखंड का एक युवा काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ है और उसी का नतीजा है कि फिलहाल तीन विधानसभा सीटों पर वह भी पवार आगे चल रहे हैं।
हालांकि है शुरूआती रुझान है मगर यह माना जा रहा है कि शुरुआती रुझानों में बॉबी पवार अगर तीनों विधानसभा सीटों में उत्तरकाशी की आगे चल रहे हैं तो कहीं ना कहीं उनका जन आधार वहां पर है। हालांकि अभी प्रणाम पूरी तरह घोषित होने में काफी देर है मगर बॉबी पवार का यहां आगे रहना उत्तराखंड में बड़ा चर्च का विषय बना हुआ है।
टिहरी लोक सभा सीट उत्तरकाशी तीन विधानसभानिर्दलीय बॉबी पंवार-4628
भाजपा से माला राज्य लक्ष्मी शाह-2211
कांग्रेस से जोत सिंह गुनसोला-418