उत्तराखण्डक्राइमबागेश्वर

चचेरे भाइयों में यहां पूजा के दौरान खूनी संघर्ष, एक भाई की मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट में पूजा के दौरान चचेरे भाइयों में खूनी जंग, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल। हालत गंभीर हायर सेंटर रिफर किया। कपकोट तहसील के ग्राम हरसिंग्या बगड़ के बमनखेत तोक में लगभग 32 परिवारों की घन्याली (पूजा समारोह) चल रही थी। इसी बीच 37 वर्षीय चंचल सिंह एवं 35 वर्षीय महेश सिंह पुत्र जोहार सिंह दो भाईयों का अपने दो चचेरे भाई 45 वर्षीय शंकर सिंह कोरंगा एवं 40 वर्षीय खुशाल सिंह पुत्र मोहन सिंह के बीच किसी बात को लेकर आपसी झड़प शुरू हो गई। जिसमें चंचल सिंह एवं महेश सिंह दोनो भाइयों ने चचेरे भाइयों शंकर सिंह एवं खुशाल सिंह पर धार धार चाकू से हमला कर दिया। जिसमें शंकर सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड की नदियों में मशीनों से खनन पर रोक बरकरार रहेगी, ठेकेदार को हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली

ग्रामीणों ने घायल को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट पहुंचाया। जहां घायल का प्राथमिक उपचार हुआ। जिसके बाद उसे बागेश्वर रिफर किया गया। वही घटना की सूचना पुलिस थाना कपकोट को दो है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया। शव का पंचनामा भर पीएम के लिए जिला अस्पताल बागेश्वर भेजा गया। थाना अध्यक्ष प्रपात नगरकोटी ने बताया कि सरूली देवी की तहरीर पर चंचल सिंह एवं महेश सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 324, 506 ने मामला दर्ज कर दिया है। इधर सोमवार को पीएम के बाद मृतक शंकर का सरयू तट पर अंतिम संस्कार किया गया। वही घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

यह भी पढ़ें 👉   विधायकों के कब्जे में PWD के गेस्ट हाउस! दादागिरी से खाली करा देते हैं कमरे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page