Connect with us

क्राइम

बड़ी सफलता: 37 लाख से अधिक मूल्य के जेवरात सहित तीन लाख रुपये नकद जब्त

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चप्पे चप्पे पर सघन वाहन चैकिंग अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। हल्द्वानी पुलिस/FST टीम की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है। टीम ने 37 लाख 64 हज़ार रुपए से अधिक मूल्य के सोने, चांदी के विभिन्न जेवरात सहित तीन लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।

कुल 40 लाख 64 हज़ार 800 से अधिक की बरामदगी हुई है।पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है।आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है।इसी क्रम में आज 11 अप्रैल को प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में हल्द्वानी पुलिस टीम/FST टीम द्वारा टीपी नगर क्षेत्र में दो व्यक्तियों जगत सिंह पुत्र स्व0 विशन सिंह निवासी ओम बिहार फेस 5 दिल्ली। आनंद बल्लभ पुत्र स्व0 जोगा निवासी- ईस्ट विनोद नगर पूर्वी दिल्ली के कब्जे से चैकिंग के दौरान लगभग- 37 लाख 64 हज़ार 08 सौ रुपये के सोने, चांदी के जेवरात एवम 03 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई।सोने- चांदी के विभिन्न आभूषणों एवं धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर दोनों व्यक्ति कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाये। जिस पर पुलिस/FST टीम द्वारा धनराशि व जेवरात को कब्जे लिया गया तथा नियमानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय जमा कराया जा रहा है। इनके पास से सोना 500.7 ग्राम कीमत लगभग 37,50000,णचांदी 185 ग्राम कीमत लगभग 14,800 और कैश 3,00000 रुपए बरामद हुए। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र जोशी (प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव),उपनिरीक्षक नि संजीत राठौर (एसओजी प्रभारी), कांस्टेबल चंदन, हेड कांस्टेबल ललित, कांस्टेबल संतोष, FST टीम के देवेंद्र आर्य (एफ0एस0टी0 प्रभारी) दिनेश चंद्र पाठक (सदस्य एफ0 एस0 टी0),इरफान अली (सदस्य एफ0एस0टी0 3 टीम, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, संजय शामिल थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page