others
बड़ी खबर: कल बंद रहेंगे नैनीताल जिले के स्कूल, 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश का आदेश
हल्द्वानी। कल 14 फरवरी को उत्तराखंड में नेशनल गेम्स का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है.। नैनीताल जिले में इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए हल्द्वानी में तमाम तैयारियां की जा रही हैं। समापन कार्यक्रम में भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे। जिलेभर में इसलिए 14 फरवरी को सुरक्षा के लिए हाथ से हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 14 फरवरी को जिले के सभी शासकीय अशासकीय अर्थशासकीय एवं निजी विद्यालय बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिले के शिक्षा विभाग में इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक हो रहा है। 28 जनवरी को देहरादून में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों का शुभारंभ किया था। खेलों का समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए यहां तमाम तैयारियां की गई है और सुरक्षा के लिहाज से भी 14 फरवरी को संवेदनशील माना गया है। इसलिए क्योंकि कार्यक्रम का समापन करने देश के गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं जिनकी उच्च स्तरीय सुरक्षा के लिए यहां तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 14 फरवरी को अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिया है।

