others
बड़ी खबर: हल्द्वानी शहर की पहचान बनेगा भव्य सात मंजिला नमो भवन, तमाम महत्वपूर्ण कार्यालय होंगे एक स्थान पर शिफ्ट… पढ़ें इस अद्भुत भवन के बारे में पूरी जानकारी
हल्द्वानी। कुमाऊं का प्रवेश द्वार और कुमाऊं का ही सबसे बड़ा शहर है हल्द्वानी। तमाम महत्वपूर्ण सरकारी इमारतें यहां अब अपने खंडहर के स्वरूप में पहुंच चुकी हैं और ऑफिस भी यहां वहां बिल्कुल तितर बितर। बहुत समय से एक परिकल्पना यहां थी के जहां एक ऐसा भवन बने जिसमें तमाम महत्वपूर्ण सरकारी विभाग एक साथ हो ताकि लोगों को एक छत के नीचे ही सुविधाएं मिले। इसके साथ ही बस अड्डा समेत तमाम पार्किंग जैसी सुविधाएं भी वहां हों। हल्द्वानी शहर वासियों का यह सपना अब जल्द सरकार होने वाला है और वह भी इस परिकल्पना से दो कदम आगे एक शानदार और भव्य इमारत के रूप में जिस इमारत का नाम होगा नमो भवन।
हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने आज पत्रकारों से बातचीत में नमो भवन के बारे में जब विस्तार से बात सामने रखी तो यह बात सामने आई की पार्किंग सरकारी भवन और अन्य सुविधाओं के साथ ही यहां अब बुजुर्गों और बच्चों के लिए भी तमाम तरह की अलग सुविधा उन्हें मिलने जा रही हैं जो कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का एक जरूरी हिस्सा बनने जा रहा है।
महापौर गजराज सिंह बिष्ट का कहना था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को बहुत चाहते हैं और यहां से उनका बड़ा लगाव है। इसीलिए उन्होंने उत्तराखंड के कुमाऊं द्वारा हल्द्वानी को विकास कार्यों के लिए 2200 करोड़ रूपयों की सौगात दी है। इसी योजना के तहत हल्द्वानी में सात मंजिला इमारत बनेगी जिसका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से ही नमो भवन रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण परियोजना का टेंडर मार्च 2026 में हो जाएगा।
नमो भवन में हल्द्वानी का एसडीएम कोर्ट, रजिस्टार ऑफिस के साथ ही तहसील भी शिफ्ट होगी। इसके साथ ही रजिस्टर ऑफिस भी इस नई बिल्डिंग के अंदर आ जाएगा। रोडवेज बस अड्डा भी नमो भवन के भीतर ही होगा और यहां 18 सिटी बसों के लिए बस अड्डा भी बनाया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसी भवन के नीचे 600 वाहनों के लिए पार्किंग भी बनाई जाएगी। इसके अलावा यहां एक पुलिस कंट्रोल रूम भी होगा जहां से पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी।
महापौर गजराज सिंह बिष्ट का कहना था कि बुजुर्गों और विद्यार्थियों का भी उन्हें बहुत ज्यादा ध्यान है इसलिए बुजुर्गों के बैठने के लिए नमो भवन में एक अलग से स्थान बनाया जा रहा है। बच्चों के लिए नमो भवन के भीतर एक लाइब्रेरी होगी। उनका कहना था कि नमो भवन के बाद अपने कार्यों के लिए लोगों को यहां वहां नहीं जाना पड़ेगा और एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाएं मिलेंगी।

