others
बड़ी खबर: अल्मोड़ा, दिनेशपुर के बदमाशों ने किया जिओ फाइबर के मैनेजर का अपहरण, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
![](https://kasturinews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250.jpeg)
हाथरस में जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण मामले में पुलिस ने रुहेरी किंदौली नहर कट के पास से तीन और अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया है। एसटीएफ और हाथरस पुलिस ने 4 जनवरी को मुरादाबाद से चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर मैनेजर को सकुशल मुक्त कराया था।
हाथरस में जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण मामले में पुलिस ने रुहेरी किंदौली नहर कट के पास से तीन और अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया है। एसटीएफ और हाथरस पुलिस ने 4 जनवरी को मुरादाबाद से चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर मैनेजर को सकुशल मुक्त कराया था।आज प्रातः 7 बजे थाना हाथरस गेट के रुहेरी किंदौली नहर कट के पास तहसील सदर की ओर से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रोकने के लिए पुलिस टीम ने कोशिश की, पर रूकने की जगह बाइक सवारों ने रफ्तार और बढ़ा दी। बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने कार्रवाई में फायरिंग की। प्रशांत पुत्र महेश निवासी सहार थाना छतारी जनपद बुलंदशहर और अंशुल उर्फ गोलू पुत्र नेम सिंह निवासी हतीशा थाना हाथरस गेट के पैर में गोली लगी है।
घायलों को उपचार के लिए बागला जिला हॉस्पिटल ले जाया गया है। घायलों के पास से दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और 4 जिंदा कारतूस तथा एक बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस, जिस पर कोई नंबर नहीं नहीं है, बरामद किया गया है। घायल अपराधी प्रशांत के विरुद्ध पूर्व में भी 4 अभियोग पंजीकृत हैं। तलाशी के दौरान इनका साथी वीरेंद्र उर्फ प्रिंस पुत्र सतीश निवासी दिनेशपुर, जनपद रुद्रपुर, उत्तराखंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों अभियुक्त 1 जनवरी 2025 को थाना हाथरस गेट, हाथरस में घटित जियो फ़ाइबर कंपनी के मेनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण की घटना में शामिल थे।
घटना स्थलअपहरण में अब तक यह हुए गिरफ्तार
विशाल पुत्र मोहनलाल निवासी राजपुरा धारानौला थाना कोतवाली अल्मोडा जनपद अल्मोडा उत्तराखंड ।
(घायल)गोलू उर्फ यश राघव पुत्र हरिगोपाल निवासी छतारी जनपद बुलन्दशहर ।
सूजल कुमार पुत्र सुरेशलाल निवासी कनेली थाना कोतवाली अल्मोडा जनपद अल्मोडा उत्तराखंड ।
करण विष्ट पुत्र राजेन्द्र विष्ट निवासी मालगंव थाना कोतवाली अल्मोडा जनपद अल्मोडा उत्तराखंड ।
प्रशांत पुत्र महेश निवासी सहार थाना छतारी जनपद बुलंदशहर। (घायल)अंशुल उर्फ गोलू पुत्र नेम सिंह निवासी हतीशा थाना हाथरस गेट।
वीरेंद्र उर्फ प्रिंस पुत्र सतीश निवासी दिनेशपुर, जनपद रुद्रपुर, उत्तराखंड।
![](https://kasturinews.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2025-01-16-at-5.43.19-PM.jpeg)
![](https://kasturinews.com/wp-content/uploads/2024/09/add1.jpg)
![](https://kasturinews.com/wp-content/uploads/2023/04/KasturiNews_logo_v3.22x.png)