Connect with us

उत्तराखण्ड

बड़ी खबर : जीएसटी के राज्य कर अधिकारी, बाबू तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। विजिलेंस की टीम ने हल्द्वानी में जीएसटी के राज्य कर अधिकारी व बाबू को तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है। राज्य कर अधिकारी के आवास से नकदी भी बरामद हुई है।

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध मुहिम के अन्तर्गत जारी किये गये टोल फ्री नम्बर-1064 में प्राप्त शिकायत पर निदेशक सतर्कता, उत्तराखण्ड के आदेशानुसार आज पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन / पर्यवेक्षण में सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में विजिलेन्स टीम द्वारा निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में शिकायतकर्ता की शिकायत पर संविदा लिपिक दीपक मेहता पुत्र आन सिंह मेहता उर्फ आनन्द सिंह मेहता आयु 36 वर्ष, मोबाइल 8077571256 एवं 9568119153 निवासी ग्राम गरगरी तल्ली पो० झड़गांव ब्लाक ओखलकाण्डा जिला नैनीताल हॉल किरायेदार स्व० घनश्याम दत्त पाण्डे, अनुपम विहार निकट सरस्वती अकादमी ब्लाक थाना मुखानी, जनपद नैनीताल को 3000 /- रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर दीपक मेहता ने बताया कि उसके द्वारा यह रिश्वत की धनराशि राज्य कर अधिकारी उमेद सिंह बिष्ट के कहने पर ली जा रही थी ।

यह भी पढ़ें 👉  9 वर्षों में में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है: मुख्यमंत्री, पीएम के जन्मदिन पर स्वच्छता लीग मैराथन का शुभारम्भ

इस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये राज्य कर अधिकारी उमेद सिंह बिष्ट को भी गिरफ्तार किया गया ।शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसके जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिये आवेदन किया था, जिसे तीन बार निरस्त किया गया । इस पर उसने कार्यालय में जाकर जानकारी की तो कार्यालय के कर्मचारी दीपक मेहता द्वारा बताया गया कि आवेदन तो आपका Clear हो जायेगा उसके लिये उसे और साहब को कुछ देना होगा। शिकायतकर्ता की शिकायत जांच से सही पाये जाने पर निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम द्वारा दीपक मेहता को शिकायतकर्ता से 3000 रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया एवं उमेद सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 नैन सिंह बिष्ट तथा पता निवासी कृष्णा कालोनी गली नं0-04 ऊंचा पुल थाना मुखानी, जनपद नैनीताल, मूल निवासी ग्राम डुंगरा, पो० भनोली जिला अल्मोड़ा को दीपक मेहता के माध्यम से रिश्वत मांगे जाने पर गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदा देवी महोत्सव: उत्तराखंड की कुलदेवी को समर्पित तथा सांस्कृतिक समृद्ध परंपरा का प्रतीक

अभियुक्त उमेद सिंह बिष्ट के घर की खाना तलाशी से इनके घर से 1,47,500/- रूपया नगद एवं कुछ अन्य अभिलेख बरामद हुये, जिनके सम्बन्ध में जांच कर कार्यवाही की जायेगी । ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी भानु प्रकाश आर्य के अतिरिक्त निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक ललिता पाण्डे, एस०आई० (एम) राजीव उप्रेती, हे०कां० जगदीश सिंह बोहरा एवं कानि0 नवीन कुमार शामिल रहे। निदेशक सतर्कता महोदय द्वारा ट्रैप टीम को 5000 /- रूपये नगद पुरूष्कार की घोषणा की गई ।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page