Connect with us
देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (Dehradun Delhi Vande Bharat Express) पर भारी पथराव, मुजफ्फरनगर स्टेशन के पास फेंके गए पत्थर

देहरादून

बड़ी खबर: देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, अलर्ट मोड पर रेलवे सुरक्षा बल

खबर शेयर करें -

देहरादून: देहरादून को नई दिल्ली से जोड़ने वाली ट्रेन वंदे भारत को संचालित हुए 1 महीना भी नहीं बीता है। पिछले महीने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। महज कुछ ही दिनों में इसपर पत्थरबाजी शुरू हो गई है। जी हां, एक खबर के मुताबिक मुज्जफरनगर में वंदे भारत पर पथराव किया गया है।

यह पहली बार नहीं है कि वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया हो। इससे पहले, मई में, केरल से ऐसी ही घटना की सूचना मिली थी, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था। अब देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर रविवार को पथराव की घटना सामने आई है।

यह भी पढ़ें 👉  किरायेदारों ने ही हत्या कर दी सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त बुजुर्ग की

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-देहरादून रूट पर मुजफ्फरनगर स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के ई-1 कोच पर पथराव किया गया। हालांकि, इस घटना के दौरान कोई घायल नहीं हुआ। दोषियों को पकड़ने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मामले की जांच में जुट गया है।

दरअसल देहरादून को नई दिल्ली से जोड़ने वाली इस स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत को पिछले महीने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। इससे पहले, मई में, केरल से ऐसी ही घटना की सूचना मिली थी, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था। इससे पहले, 6 अप्रैल को विशाखापत्तनम से वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की एक घटना सामने आई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: ड्रग्स डीलर की राजधानी में गिरफ़्तारी, 55 लाख की स्मैक पकड़ी

वहीं 12 मार्च को पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना की भी सूचना मिली थी। इसमें हाई-स्पीड ट्रेन के एक कोच की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे। अब देहरादून दिल्ली वंदे भारत पर भी पथराव हो गया है। रेलवे आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in देहरादून

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page