others
बड़ी खबर: उत्तराखंड में भी अग्निवीरों को आरक्षण कानून बनाएगी सरकार
उत्तराखंड में अग्निवीरोंं को सरकार अब आरक्षण देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एक कार्यक्रम के दाैरान इसकी घोषणा की। सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने पहले ही निर्णय लिया था कि प्रदेश के अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी। सरकार उन्हें आरक्षण भी देगी। अगर जरूरी होगा तो इसके लिए एक्ट भी बनाया जाएगा।
बता दे कि देश में अग्नि वीरों को आरक्षण देने वाला हरियाणा पहला राज्य था। उत्तराखंड में भी इस बात के संकेत पहले मिल चुके थे कि यहां भी अग्नि वीरों को सरकार आरक्षण देगी। शनिवार को एक अखबार के साथ बातचीत में प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भी कहा था कि उत्तराखंड में सरकार को इस बारे में पहल करनी चाहिए। उनका कहना था कि देशभर में उत्तराखंड के लोग 17.5% सेना में हैं।
रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि सरकार ने इस बारे में पहले ही विचार कर लिया था और ऐसा किया जाना आवश्यक संभावित था।