Connect with us

उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग : शासन में आईएएस, pcs के बम्पर ताबदले, 22 अधिकारी बदले

खबर शेयर करें -

देहरादून। सरकार ने 22 आईएएस अधिकारियों और 14 पीसीएस अफसरों के कामकाज में बदलाव कर दिया है। अपर सचिव उदयराज को यूएसनगर का डीएम बनाया गया है। अपर सचिव रोहित मीणा से एमडी रोडवेज की जिम्मेदारी हटाकर उन्हें एमडी एनएचएम बनाया है। एमडी रोडवेज का जिम्मा आनंद श्रीवास्तव को दिया गया। रंजना को अपर सचिव शिक्षा बनाया गया।

बाध्य प्रतीक्षारत सचिव राधिका झा को सचिव समाज कल्याण का जिम्मा दिया गया।अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से अध्यक्ष रोडवेज की जिम्मेदारी हटा कर प्रमुख सचिव एल.फैनई को दी गई। फैनई से समाज कल्याण, अध्यक्ष बहुउद्देश्यीय वित्त विकास निगम और आयुक्त समाज कल्याण का जिम्मा भी हटा लिया गया है। सचिव हरि चंद्र सेमवाल को महानिदेशक संस्कृति बनाते हुए निदेशक आईसीडीएस का जिम्मा हटाया गया। सचिव चंद्रेश यादव को परियोजना निदेशक शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी का चार्ज दिया गया।

सचिव स्वास्थ्य आर.राजेश कुमार को सीईओ पीएमजीएसवाई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।शासन ने सचिवालय सेवा के अपर सचिव लक्ष्मण सिंह रावत को राज्य संपत्ति और राज्य संपत्ति अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। खनन का प्रभार उनके पास बना रहेगा। ईवा आशीष से निदेशक स्वजल हटा कर कमेंद्र सिंह को सौंप दिया गया है।अपर सचिव सी रविशंकर से पर्यटन हटा कर कौशल विकास दिया गया। डीएम यूएसनगर युगल किशोर पंत को अपर सचिव पर्यटन बनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आज भी उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान से संस्कृति, धर्मस्व और महानिदेशक संस्कृति हटाते हुए पेयजल, परियोजना निदेशक नमामि गंगे, केएफडब्ल्यू बनाया गया। डीएम हरिद्वार धीराज गर्ब्याल से वीसी एचडीए की जिम्मेदारी हटा कर अंशुल सिंह को दी गई। अंशुल से सीडीओ अल्मोड़ा की जिम्मेदारी हटाई गई। अपर सचिव रंजना से पीडी शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी का जिम्मा हटा कर विद्यालयी शिक्षा बनाया गया। अपर सचिव योगेंद्र यादव से शिक्षा हटा कर समाज कल्याण दिया गया। अपर सचिव नवनीत पांडे को निदेशक आईसीडीएस और निदेशक महिला कल्याण बनाया गया। अपर सचिव मेहरबान सिंह बिष्ट से पेयजल, खाद्य आपूर्ति हटा कर गन्ना चीनी और एमडी शुगर फेडरेशन बनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सनातन के खिलाफ बोलना आपराधिक कृत्य: नारायण पाल, स्टालीन, ए राजा के खिलाफ सौंपी तहरीर

रुचि मोहन रयाल से कौशल विकास हटा कर खाद्य आपूर्ति दिया गया। अपर सचिव नमामि बसंल से तकनीकी शिक्षा हटा कर स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा दिया गया। सचिवालय सेवा के अपर सचिव एमएम सेमवाल से उच्च शिक्षा हटा कर गोपन और शिक्षा, राजेंद्र सिंह को कृषि हटा कर संस्कृति, धर्मस्व, प्रदीप रावत, को महिला कल्याण हटा कर सचिवालय प्रशासन, सचिव बाल आयोग बनाया गया।

अपर सचिव ओमकार सिंह से गोपन, सुरेश जोशी से समाज कल्याण, मायावती ढकरियाल से आवास, अरुणेंद्र चौहान से स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, प्रताप शाह से राज्य संपत्ति, राज्य संपत्ति अधिकारी हटाया गया। अपर सचिव अतर सिंह से सचिवालय प्रशासन हटा कर आवास, रवनीत चीमा को कृषि, बीएल फिरमाल को पुराने सभी चार्ज हटा कर आरएफसी कुमाऊं बनाया गया।

बीएस चलाल से आरएफसी कुमाऊं हटा कर अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी बनाया गया। रामदत्त पालीवाल को निदेशक प्रशासन एवं मानीटरिंग, पंतनगर कृषि विवि, यूएसनगर, मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विवि का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page