Connect with us
यूपी के 10 पर्यटकों को लेकर जा रहा वाहन गोपेश्वर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त, 200 मीटर नीचे खाई में गिरा

चमोली

उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 10 पर्यटकों को लेकर जा रहा वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिरा

खबर शेयर करें -

चमोली: उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ रही है। ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग जैसे तमाम नियमों का उल्लंघन कर पहाड़ों पर वाहनों का संचालन हो रहा है, जिसकी कीमत बेकसूर यात्रियों को चुकानी पड़ रही है। हाल ही में पिथौरागढ़ हादसे में बागेश्वर के शामा और भनार 2 गांव के 10 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। अब चमोली जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां पर्यटकों का वाहन हादसे का शिकार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  ‘मैं जा रहा हूं, आपस में लड़ना मत’, ये लिखकर 19 साल के लड़के ने की खुदकुशी

गोपेश्वर मंडल मार्ग पर पर्यटकों का वाहन दो सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। वाहन में 10 पर्यटक सवार थे। इनमें कुछ पर्यटकों को गंभीर चोटें आई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ में घायलों का रेस्क्यू किया और उनको तत्काल रुप से अस्पताल भर्ती कराया। खुशकिस्मती से सभी सुरक्षित हैं। सभी को जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सभी पर्यटक यूपी के बताए जा रहे हैं।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in चमोली

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page