others
पर्यावरण मित्र विमला को भावभीनी विदाई
रानीखेत (सतीश जोशी): तहसील में कार्यरत पर्यावरण मित्र विमला देवी 38 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गई। बुधवार को तहसील परिसर में आयोजित विदाई कार्यक्रम में तहसीलदार हेमंत सिंह मेहरा सहित तहसील कर्मियों एवं अधिकारियों ने विमला देवी को भावभीनी विदाई दी।
इस दौरान तहसीलदार हेमंत सिंह मेहरा ने सेवानिवृत्त पर्यावरण मित्र विमला देवी को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विमला देवी द्वारा 38 वर्षों से ईमानदारी लगन एवं कर्तव्यनिष्ठा से किए गए कार्य की जमकर तारीफ़ की गई। विमला देवी ने तहसीलदार एवं तहसील कर्मियों का इस सम्मान एवं प्यार के लिए आभार भी व्यक्त किया। विदाई कार्यक्रम में तहसीलदार हेमंत सिंह मेहरा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रवि नेगी, पेशकार संतोष उपाध्याय, रजिस्ट्रार कानूनगो ज़ाकिर बेग, राजस्व उपनिरीक्षक कुमार सोनू, दीपा फुलार, हिमांशु आर्या, रामकुमार सहित दर्जनों तहसील कर्मचारी एवं पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।