चंपावत
भट्ट ने टमाटर की पेटी रखकर चंपावत में किया धरना प्रदर्शन
चम्पावत में आज सपा जिला अध्यक्ष ललित मोहन भट्ट और सपा के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया उन्होंने कहा 15 दिन पहले ₹20 किलो टमाटर हुआ करता था आज टमाटर का रेट ₹120 किलो है कुछ दिन पहले सब्जी में डालने वाला जीरा ₹300 किलो हुआ करता था आज ₹800 किलो है ऐसे ही आटा दाल चावल गुड तेल नमक हर चीज की रेट आसमान छूने लगे हैं। भट्ट ने कहा की अब डबल इंजन सरकार के दिन लुप्त होने के आने वाले हैं क्योंकि महंगाई गरीबों के साथ महंगाई का खेल कर रही है। अब हर इंसान को पता चल चुका है की बीजेपी की सरकार कोई न कोई बहाना बनाकर सरकार बनाने में माहिर है लेकिन अब जनता बीजेपी की हर चाल जान चुकी है। आज सपा जिला अध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने टमाटर की पेटी रखकर चंपावत में धरना प्रदर्शन किया और उन्होंने कहा अब बीजेपी का कोई भी टोटका चलने वाला नहीं है और भट्ट कहा 2024 में गठबंधन की केंद्र में सरकार बनने वाली है।