मनोरंजन
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के बेटे को लॉन्च करेंगे सलमान खान? देखिए, भाईजान का VIRAL VIDEO
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) मम्मी-पापा बन चुके हैं. भारती ने कल (रविवार) एक लड़के को जन्म दिया. इस बात की जानकारी उनके पति हर्ष ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट के जरिए दी थी. एक तरफ जहां, भारती और हर्ष को लोग लगातार उनके पैरेंट बनने की बधाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर भारती, हर्ष और सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है यह वीडियो 3 महीने पुराना है. यह वीडियो ‘बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)’ का है, जब भारती और हर्ष दोनों शो पर पहुंचे थे, जहां दोनों ने मिलकर सलमान खान को काफी हंसाया भी था. इसी शो का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. वीडियो में पहले हर्ष, सलमान से कहती हैं, ‘क्योंकि भारती प्रग्नेंट हैं और बहुत जल्द शो के फिनाले से पहले हमारा भी फिनाले हो जाएगा.’
(वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)
भारती ने सलमान से मांगा था उनका फार्म हाउस
फिर भारती, सलमान से कहती हैं, ‘आपकी बहुत सारी ब्लेसिंग्स चाहिए और आपका फार्म हाउस चाहिए था सर, वो बेबी शावर के लिए… मिल पाएगा सर.’ फिर सलमान खान कहते हैं, ‘जरूर’. उसके बाद, हर्ष और भारती कहते हैं, ‘सर हमें अपने बच्चे को लॉन्च करना था, करण जौहर ने तो मुंह पर ही मना कर दिया. हमने कहा कि आप हमारे बच्चे को लॉन्च करेंगे, तो उन्होंने कहा नहीं.’
सलमान करेंगे भारती-हर्ष के बच्चे को लॉन्च
भारती उसके बाद कहती हैं, ‘करण जौहर के मना करने के बाद हम लोग आपके पास आए हैं. सलमान सर आप करेंगे हमारे बच्चे को लॉन्च.’ फिर सलमान कहते हैं, ‘जरूर हम आपके बच्चे को लॉन्च करेंगे.’ उसके बाद भारती कहती हैं, ‘क्या बात है, तो सलमान खान करेंगे भारती और हर्ष के बच्चे को लॉन्च, थैंक यू सो मच सर.’

