उत्तराखण्ड
रामनगर के देवीपुरा मालधन में पर्वतीय शिल्पकार जन जागृति समिति के सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए भगत सिंह कोश्यारी
रामनगर : पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज रामनगर के देवीपुरा मालधन में पर्वतीय शिल्पकार जन जागृति समिति द्वारा आयोजित सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।
श्री कोश्यारी में इस मौके पर आयोजित एक सभा में कहा कि सहभोज कार्यक्रमों से समाज में एकता, अपनों के प्रति सेवा भाव का विचार, एवं आपसी संवाद से विभिन्न विचारों को समझने का अवसर प्रदान होता है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने श्री भगत सिंह कोश्यारी का भव्य स्वागत किया।