others
चंपावत में बंगाल टाइगर का शव मिलने से मची सनसनी, पहली बार पहाड मे दिखा बंगाल टाइगर
चंपावत: बुधवार को चंपावत के ग्राम पंचायत ढकना बडोला व डुंगरासेठी से सटे जंगल में लकड़ी लेने गयी ढकना बडोला की महिलाओ द्वारा पुरातत्व व प्रसिद्ध एकहत्या नौले के समीप विशालकाय 7 फ़ीट लंबे और 4 फ़ीट ऊंचे बंगाल टाइगर का शव देखा टाइगर को देख महिलाएं दहशत में आ गई महिलाओं के द्वारा आसपास के लोगों को सूचना दी गई जिन्होंने वन विभाग को बंगाल टाइगर का शव पड़े होने की सूचना दी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा बंगाल टाइगर के शव को कब्जे में लिया।
फिलहाल टाइगर की मौत की वजह का अभी कोई पता नही चल पाया है, मौके पर पहुँचे डीएफओ चम्पावत नवीन पंत व एसडीओ नेहासौन ने बताया मौत आपसी संघर्ष में हुई लग रही है। उन्होंने कहा बंगाल टाइगर जो आज तक यहां नही देखे गए,आखिर कहां से आये और कितने है , इस बारे में जानकारी ली जा रही है। बाघ की मौत का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। अलबत्ता बंगाल टाइगर के DNA की जांच भारतीय वन्य जीव संस्था देहरादून में भेजी जाएगी। जबकि बिसरा जांच के लिए IVRI बरेली भेजा जाएगा। वहीं बंगाल टाइगर के चंपावत पहुंचने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है कुछ माह पूर्व जिले के वर्धाखान क्षेत्र में भी ग्रामीणों के द्वारा बंगाल टाइगर देखे जाने की पुष्टि की थी पहाड़ों में बंगाल टाइगर का दिखना खतरे की घंटी है जिसने वन विभाग के कान खड़े कर दिए हैं।
वन विभाग के अधिकारी भी हैरान है आखिर बंगाल टाइगर यहां कहां से आया। मालूम हो चंपावत के ग़ौड़ी में मशहूर शिकारी जिम कॉर्बेट के द्वारा 19वीं सदी में एक नरभक्षी बाघिन का शिकार किया था जिसने लगभग 350 लोगों को मौत के घाट उतारा था जिसका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अभी तक नाम दर्ज है।