others
बारात की कार खाई में गिरने से दो बार बारातियों की मौत, तीन घायल
लोहाघाट (चंपावत)। नेपाल सीमा से लगे सुनकुरी गांव जा रही बरातियों की कार खाई में गिर गई। हादसे में दो बरातियों की मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन बराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह कठैत ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे सुनकुरी गांव जा रही बरात में शामिल बोलेरो लोहाघाट-पुल्ला चमदेवल मार्ग पर बिल्देधार के पास 200 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में आकाश सिंह महर (22) पुत्र गंगा सिंह महर और मोहित सिंह महर (20) पुत्र तान सिंह महर निवासी ऊचौली गोठ टनकपुर की मौके पर मौत हो गई। जबकि रोहन सिंह महर (21) पुत्र सुरेश सिंह महर, पवन सिंह (22) पुत्र टेहर सिंह निवासी ऊचौलीगोठ और चालक विजय सिंह रावत उर्फ बबलू (33) पुत्र केशव रावत निवासी गांव चकरपुर घायल हो गए।
घायलों को 108 एंबुलेंस से उपजिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि घायल रोहन को हायर सेंटर रेफर किया गया है जबकि विजय के परिजन स्वयं उपचार कराने की बात कहकर साथ ले गए। पवन को मामूली चोट आई थी।

