मनोरंजन
‘बप्पी लहरी’ को उनके इंस्टाग्राम हैंडल से दिया गया आखिरी सलाम, फैंस को याद आए ‘डिस्को किंग’
बॉलीवुड के ‘डिस्को किंग’ बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का निधन (Bappi Lahiri Death) 16 फरवरी 2022 को हो गया. 12 मार्च को उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के जरिए एक ट्रीब्यूट पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजली दी गई. बप्पी लहरी का मोनोक्रोम पिक्चर के साथ उनकी गोल्ड ज्वेलरी, गोल्ड वॉच को हाइलाइट किया गया है. बप्पी दा अपनी सिग्नेचर लुक के लिए जाने जाते थे. वो हमेशा सोने के ढेर सारे गहने, वेलवेट जैकेट और सनग्लास में होते थे. उनके परिवार ने उनके अंतिम संस्कार के दौरान भी ये सुनिश्चित किया था कि वो अपने सिग्नेचर लुक में हों.
इंस्टाग्राम पर अब एक पोस्ट शेयर की गई है जिसमें लिखा है- विरासत हमेशा के लिए रहती है (The Legacy lives on Forever).’ उनके इंस्टाग्राम हैंडल से किए गए इस पोस्ट के बाद सेलेब्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. बप्पी लहरी की बेटी रीमा लहरी ने भी कमेंट करते हुए लिखा है,’कमबैक डैडी’. सिंगर अलीशा चिनॉय ने भी कमेंट करते हुए लिखा है- मिस यू दादा. एक और फैन ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है- मिस यू बप्पी दा, आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे.’

OSA से हुआ था निधन
आपको बता दें कि बप्पी लहरी की मृत्यु ओएसए- ओब्सट्रक्टिव स्लीप की वजह से हुई थी. वो लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थी और डिस्चार्ज होने के बाद घर वापस भी आ गए थे. लेकिन, घर वापस आते ही अगले दिन उनकी तबियत फिर से खराब हो गई और परिवार ने डॉक्टर को घर पर ही बुलाया. उन्हें फिर से अस्पताल लाया गया. उन्हें कई बीमारियां थी. क्रिटि केयर अस्पताल के डॉक्टर दीपक नामजोशी ने कहा, ‘बप्पी लहरी का निधन ओएसए (obstructive sleep apnea) की वजह से हुआ है.
कोरोना संक्रमित भी हुए थे बप्पी दा
साथ ही आपको बता दें कि बप्पी लहरी को अप्रैल 2021 में कोरोना वायरस संक्रमण भी हुआ था. उस दौरान उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बप्पी लहरी को अप्रैल 2021 में कोरोना वायरस संक्रमण भी हुआ था. उस दौरान उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह अंतिम बार सलमान खान के साथ बिग बॉस 15 में दिखे थे.
कहलाए ‘डिस्को किंग’
बप्पी लहरी 1970 और 80 के दशक में बॉलीवुड में ‘डिस्को किंग’ माने जाते थे. उन्होंने कई जबरदस्त हिट गाने बनाए थे. उन्होंने इस दौर में ‘चलते-चलते’, ‘डिस्को डांसर’, ‘शराबी’ समेत कई हिट गाने दिए थे.

