Connect with us

क्राइम

कूर्मांचल बैंक का एटीएम हैक कर लगाई थी पौने पांच करोड़ की चपत, गैंग के एक सदस्य को तीन साल की कारावास

खबर शेयर करें -

देहरादून। एटीएम हैक कर बैंक को 4.80 करोड़ रुपये की चपत लगाने के मामले में एक आरोपी को दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने तीन साल के कारावास की सजा सुनाई। दस हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। इस मामले में कुल 15 लोग शामिल थे, जिनमें से 14 के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल जारी है। कानपुर यूपी के गैंग ने यह वारदात की थी।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में 2019 में द कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय नैनीताल के सचिव अक्षय कुमार साह ने मुकदमा दर्ज कराया। आरोप था कि बैंक शाखाओं के एटीएम से छेड़खानी कर बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया। इस मामले में 15 लोगों को आरोपी बनाया गया, जिनमें से रवि कुमार को सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद: बोलेरो खाई में गिरी, दो की मौत, चार घायल

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के सीओ अंकुश मिश्रा के अनुसार, इस मामले में किशन कश्यप, रविकांत यादव, मोहित कन्नौजिया तीनों निवासी न्यू विमाननगर चकेरी, राहुल कन्नौजिया निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी चकेरी, जीतू यादव उर्फ आनंद निवासी टटियन जनाका चकेरी, आशीष कुमार उर्फ अमन कुमार निवासी सैंगर चौराहा चकेरी, रोहित कश्यप निवासी दुर्गानगर चकेरी, रवि कुमार निवासी अलीमपुर चकेरी, शिवम तिवारी निवासी तुलसीनगर श्यामनगर चकेरी, कुलदीप पाल निवासी शिवपुरी चकेरी, प्रभात द्विवेदी निवासी नौबस्ता कॉलोनी कानपुर, सत्यार्थ मिश्रा पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी वजीरगंज फैजाबाद, निखिल चौबे निवासी गोविंदनगर कानपुर, मनीष कुमार निवासी शिवपुरी कानपुर, अनूप कुमार पुत्र सीताराम निवासी चकेरी कानपुर को आरोपी बनाया गया था।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page