मनोरंजन
अर्चना पूरन सिंह ने सिद्धू को लेकर वायरल हो रहे मीम्स पर जताया दुख, कहा, ‘क्यों लगता है कि मेरे पास काम नहीं’
Archana Puran Singh on Navjot Singh Sidhu: अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के हारने के बाद उन्हें लेकर वायरल हो रहे मीम पर प्रतिक्रिया दी हैl अर्चना पूरन सिंह ने पूछा है कि लोगों को ऐसा क्यों लगता है कि उनके पास काम नहीं हैl अर्चना पूरन सिंह ने पूछा है कि लोग उनके साथ ऐसा क्यों बर्ताव करते हैं कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू द कपिल शर्मा शो में वापस आते हैं तो उनके पास कोई काम नहीं रहेगाl
नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में पंजाब से चुनाव हार गए हैं
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में पंजाब से चुनाव हार गए हैंl इसके बाद सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे थेl कई लोगों ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि अर्चना पूरन सिंह को शायद अब कोई नया काम खोजना पड़ेगाl
‘मुझ पर मीम्स बनते हैं जो कि बहुत ही विचित्र बात है’
अर्चना पूरन सिंह ने यह भी कहा, ‘किसी व्यक्ति ने शो छोड़कर राजनीति में जाने का विचार किया, उसे अभी भी शो से जोड़कर देखा जाता हैl मैं राजनीति में कभी नहीं रही हूंl मेरा शो में एक खास रोल है, जिसे मैं अच्छे से निभा रही हूं लेकिन जब भी सिद्धू से जुड़ा कुछ भी होता है, मुझ पर मीम्स बनते हैं जो कि बहुत ही विचित्र बात हैl’
‘हमेशा द कपिल शर्मा शो की जज नहीं बनी रहूंगी’
अर्चना पूरन सिंह ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह हमेशा द कपिल शर्मा शो की जज बने रहेंगीl उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया पर लोग ऐसे व्यवहार करते हैं मेरे जीवन में सिर्फ यही काम है और कोई काम नहीं है अगर सिद्धू वापस आएगा तो मैं कुछ और करूंगीl’ अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ भी शो को जज किया हैl

