कुमाऊँ
अश्लील ऑडियो की गहन जांच उपरांत उचित वैधानिक कार्रवाई होनी चाहिये: सुमित हृदयेश
- इंस्पेक्टर के अश्लील ऑडियो प्रकरण पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश का बयान
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि हल्द्वानी भाजपा राज में अब कानून के रक्षक ही भक्षक बन देवभूमि को कलंकित करने पर उतारू है। भाजपा नेताओं और पुलिस प्रसाशन की आपसी साठगांठ जगजाहिर है। इसलिए पुलिस इंस्पेक्टर की अश्लील ऑडियो की गहन जाँच उपरांत उचित वैधानिक कार्यवाही होनी चाहिये ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करने के बारे में सोच भी ना सके।
किच्छा विधायक श्री तिलक राज बेहड़ ने एक जागरूक जनप्रतिनिधि के नाते इस गंभीर मामले को तत्परता के साथ उठाया यह हम सबके लिये नजीर है।सुमित हृदयेश,विधायक, हल्द्वानी।