Connect with us

ऊधमसिंहनगर

सितारगंज में युवक की मौत के बाद हिन्दुवादी संगठनों में उबाल, मौके पर कई थानों की फोर्स

खबर शेयर करें -

ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में एक युवक की मौत के बाद बवाल हो गया। कुंवरपुर सिसैया ग्रामीणों ने नकुलिया चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और जाम लगाया। इसके बाद जुलुस की शक्ल में कोतवाली पहुंचे और गेट के बाहर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। हल्दा निवासी मुन्नालाल ने आरोप लगाया कि 14 नवंबर को ग्राम हल्द्वा निवासी अरुण पुत्र कृष्णपाल साथी अजय के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी उनकी बाइक असंतुलित होकर किसी व्यक्ति से टकरा गई। इस दौरान कुछ लोगों ने अरुण और अजय के साथ मारपीट कर दी, जिसमें अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर उसे हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मुन्नालाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी थी, मगर इसी बीच रविवार को अरुण की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे स्वजन और ग्रामीण भड़क गए।

हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भी समर्थन में कोतवाली आ पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने अरुण के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ का यातायात ठप हो गया। प्रदर्शन के दौरान शव खराब न हो जाए, इसलिए ग्रामीण कुछ देर बाद डीप फ्रीजर लेकर भी पहुंच गए। हिंदू संगठनों से जुड़े लोग मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए किच्छा, पुलभट्टा, नानकमत्ता, खटीमा से पुलिस फोर्स और पीएसी बुला ली गई। कोतवाल भरत सिंह ने बताया कि मारपीट की प्राथमिकी पूर्व में दर्ज कर ली गई है। मेडिकल रिपोर्ट और शव का स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में कार्रवाई की जाएगी। मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in ऊधमसिंहनगर

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page