उत्तर प्रदेश

शादी के 28 साल बाद लिया पति से अपने उस अपमान का बदला….

खबर शेयर करें -

1995 में हुई थी शादी, विवाह विच्छेद करने का आदेश पारित
ताजनगरी आगरा में एक महिला को शादी के 28 साल बाद पति से तलाक मिला। पति ने उसके मुंह पर थूका था। इतना ही नहीं वह पत्नी के साथ मारपीट भी करता था, जिसके बाद पत्नी ने परिवार न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की थी। आलोक नगर, लोहामंडी निवासी ज्योति अग्रवाल की शादी 7 मार्च 1994 को दिल्ली के आनंद विहार निवासी पीयूष अग्रवाल के साथ हुई थी। उन्होंने कोर्ट में प्रस्तुत प्रार्थनापत्र में कहा कि शादी में 30 लाख रुपये खर्च हुए थे। उनके वर्ष 1995 में एक बेटा और वर्ष 1997 में एक बेटी हुई। ज्योति ने आरोप लगाया कि ससुराली छोटी छोटी बात पर ताने देते थे। पति का व्यवहार ठीक नही था। वर्ष 1998 में पति ने मारपीट की।

यह भी पढ़ें 👉  रंगीन मिज़ाज दरोगा जी औरत के चक्कर में फिर हुए बदनाम, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई खाकी

इसके बाद घर से निकाल दिया। बाद में घर आकर माफी मांगी। उसे अपने साथ ससुराल ले गया। कुछ दिन तक सही रखा। बाद में पुराने तरीके में आ गया। 5 सितंबर 2017 को नशे में घर आया। उसके साथ मारपीट की मुंह पर थूक दिया। उसका सिर कांच की अलमारी में मार दिया, जिससे उनके सिर और हाथ में चोट लग गई। 7 सितंबर 2017 को एक बार फिर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति से तलाक लेने के लिए अधिवक्ता के माध्यम से वर्ष 2020 में परिवार न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की थी। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विपिन कुमार ने विवाह विच्छेद करने का आदेश पारित किए।

यह भी पढ़ें 👉  बॉयफ्रेंड को ज़हर देकर बोली-अब भी न मरो तो फांसी लगा लेना, थोड़ी देर बाद थम गयी प्रेमी की सांस

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page