others
अधिवक्ता नैनवाल हत्याकांड: जिस जमीन के लिए भाई की जान गई वह जमीन अब सरकार में निहित…आज लिया कब्ज़ा
हल्द्वानी। रामलीला मंचन देख रहे अधिवक्ता श्री उमेश नैनवाल की 7 अक्टूबर 2024 को हत्या कर दी गई जिसका आरोप उनके ही भाई एसेंट स्कूल के स्वामी दिनेश नैनवाल पर लगा। उक्त घटना का कारण बनी थी वह भूमि जिसे दिनेश नैनवाल अपना बताकर कब्जा करना चाहता था जिसका अधिवक्ता उमेश नैनवाल ने विरोध किया। जिला प्रशासन द्वारा आज उक्त भूमि को सरकार में निहित कर कब्जा मौके पर प्राप्त कर लिया।
उल्लेखनीय है कि उक्त दिनेश नैनवाल पर पूर्व में भी अपने साथी की हत्या का आरोप लगा था जिसमें कमजोर पैरवी के कारण वह छूट गया और उसके बढ़ते लालच ने अपने ही भाई को लील लिया।

आज प्रशासन ने जमीन की खतौनी सरकार के नाम अधिग्रहित कर इस जगह पर कब्जा लेकर बाकायदा नोटिस बोर्ड भी चश्पा कर दिया गया है जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि सरकार की जमीन होने के नाते इस जगह पर कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से प्रवेश न करे।



