उत्तराखण्ड

प्रशासन ने सहयोग देने से किया इनकार,रेलवे अतिक्रमण अभियान स्थगित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड टनकपुर (चंपावत)। स्थानीय प्रशासन के सहयोग देने में असमर्थता जताने पर रेलवे ने मंगलवार को प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित कर दिया है। अभियान स्थगित होने से अतिक्रमण की जद में आ रहे लोगों ने राहत की सांस ली है।

प्रशासन ने टनकपुर में अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए चार दिन पहले नोटिस चस्पा कर 6 फरवरी तक भूमि खाली करने की चेतावनी दी थी। एसडीएम सुंदर सिंह का कहना है कि रेलवे द्वारा स्थानीय प्रशासन को विश्वास में लिए बगैर अचानक अतिक्रमण हटाओ अभियान की तिथि तय कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलकित समेत आरोपियों को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

इधर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार की अगुवाई में पालिका बोर्ड ने प्रशासन से रेलवे की कार्रवाई से पहले संयुक्त सर्वे कराकर भूमि का सीमांकन कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर बड़ा खुलासा, एंबुलेंस और इन सरकारी गाड़ियों से ठिकाने लगाया माल!

एसडीएम ने बताया कि रेलवे से भविष्य में स्थानीय प्रशासन से वार्ता के बाद ही कार्रवाई की तिथि तय करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page