others
हल्द्वानी: हल्दी खाल गोरक्षा धाम में श्रीमद देवी भागवत 4 से, आचार्य सतीश लोहनी होंगे व्यास
हल्द्वानी। श्री सीताराम गोपाल गोधाम हल्दीखाल में 4 से 13 नवंबर तक वृहद श्रीमद् भागवत गीता का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन का सीधा प्रसारण वैदिक चैनल पर भी प्रसारित किया जाएगा जो की आस्था से संबद्ध है। कथा के व्यास सुप्रसिद्ध आचार्य सतीश लोहनी होंगे।