उत्तराखण्ड
हादसा: कोसी नदी में डूबने से युवक की मौत, बाल बाल बचा दूसरा युवक
रामनगर (नैनीताल)। गर्जिया मंदिर के समीप कोसी नदी के झूला पुल में नहाते वक्त एक पर्यटक की डूबने से मौत हो गई, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया। एसडीआरफ की टीम ने पर्यटक के शव को नदी से बाहर निकाला। मृतक अपने दोस्त के साथ लखनऊ से गर्जिया मंदिर दर्शन करने आया था।
नरेंद्र सिंह (48) पुत्र कुंवर सिंह निवासी राजीवपुरम ई ब्लाॅक मोहनभोग चौराहा लखनऊ अपने मित्र पुष्कर सिंह के साथ सोमवार सुबह काठगोदाम पहुंचे थे। इसके बाद दोपहर में वह गर्जिया मंदिर पहुंचे। यहां वह अपने दोस्त के साथ कोसी नदी में नहाने लगे। अचानक झूला पुल के पास वह गहरे कुंड में डूबने लगे। दोस्त ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन नरेंद्र को बचाया नहीं जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। कुछ देर बाद एसडीआरएफ की टीम ने नरेंद्र के शव को नदी से बाहर निकाला। शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
प्राइवेट नौकरी करता था पर्यटकमृतक के दोस्त पुष्कर सिंह ने बताया कि मृतक प्राइवेट कंपनी में नौकरी था। एक बेटी व एक बेटा है। युवक ने बताया कि गर्जिया मंदिर में दर्शन करने का प्लान अचानक बना और नरेंद्र ने ही उसका टिकट कराया था। सोमवार की रात लखनऊ लौटना था।कोसी नदी में नहाने वालों पर लगा प्रतिबंधतहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। कोसी नदी में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मंगलवार से नदी में नहाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।