उत्तराखण्ड
जनता का निर्णय विनम्रतापूर्वक स्वीकार, कार्यकर्ताओं की मेहनत को नमन: यशपाल
हल्द्वानी। केदारनाथ उपचुनाव पर आए परिणामों के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता संप्रभु होती है। केदारनाथ की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं और कहां कमी रह गई इसका सभी कांग्रेस के सम्मानित साथी अवलोकन करेंगे।
यहां जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम सबकी कड़ी मेहनत के बावजूद यह परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आ पाया पर इस चुनाव अभियान में संसाधनों के अभाव में जिस ईमानदारी, निष्ठा, समर्पण, त्याग और निर्भीकता से कांग्रेस के कार्यकर्ता साथियों ने भगीरथ प्रयास किया में सभी साथियों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
कहा, मैं सभी कार्यकर्ता बंधुओं से कहना चाहता हूँ असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं इसलिए संघर्ष जारी रखना है। मैं विजयी प्रत्याशी श्रीमती आशा नौटियाल जी को शुभकामनाएं देता हूँ और मैं आशा करता हूं कि वे सभी गांवों, निकाय पंचायतों की समस्याओं एवं आवश्यक कार्यों के प्रति संवेदनशील रहते हुए जनता की प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेंगी।