उत्तराखण्ड
शिक्षा मंत्री के सामने भिड़े एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि लमगढ़िया
हल्द्वानी। हल्द्वानी में छात्र संघ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के सामने एबीवीपी और निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्षा रश्मि लमगाडिया आमने सामने भिड़ गए इस दौरान जमकर नारेबाजी और झड़प भी हुई। यही नहीं आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़कर पोस्टर भी फाड़ दिए।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रसंघ पदाधिकारियों के बीच हुई भिड़ंत को शांत करने में पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए, इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी शांत नजर आए।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में वार्षिक अधिवेशन के नाम पर वर्तमान छात्र संघ और उनके पदाधिकारियों द्वारा अवैध वसूली और नियमों को ताक पर रखकर वार्षिकोत्सव करने का आरोप लगाया वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने कहा कि एबीवीपी चुनाव नहीं जीत पाई इस वजह से वो कॉलेज में हमेशा अराजकता का माहौल पैदा करती रही हैं। बाद में पुलिस ने किसी तरह पूरे मामले को शांत किया, हालांकि दोनों गुटों में भिड़ंत होने से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई।
