उत्तराखण्डक्राइम

प्यार में धोखा, सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर फायर झोंका

खबर शेयर करें -

देहरादून। प्यार में धोखा मिलने से गुस्साए प्रेमी ने छात्रा पर फायर कर दिया। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका एक साथी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपी छात्रा से प्यार करता था। लेकिन, बीते पांच महीने पहले छात्रा किसी और के संपर्क में आ गई थी। जैसे ही इस बात का पता युवक को चला तो उसने सबक सिखाने की ठान ली। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बृहस्पतिवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े आठ बजे कारगी क्षेत्र में कोचिंग से आ रही छात्रा का स्कूटर दो युवकों ने रोक लिया था। एक युवक ने तमंचा निकालकर उस पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि छात्रा ने युवक का हाथ पकड़ लिया जिससे फायर ऊपर की ओर हो गया।
खुलासे के लिए एएसपी सर्वेश पंवार के नेतृत्व में एसएचओ पटेल नगर सूर्यभूषण नेगी और एसएसआई मोहन सिंह को शामिल कर टीम बनाई गई। टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छात्रा के इतिहास, फोन नंबर, सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की। इसमें एक युवक अक्षय कुमार निवासी चौंदहड़ी, देवबंद, सहारनपुर का नाम सामने आया।
उसके मोबाइल की लोकेशन घटना के समय घटनास्थल के आसपास आई। इस आधार पर अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ उसी के गांव का नकुल भी था। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में कांग्रेस को बड़ा झटका, जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाजपा में मारी एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page