क्राइमनैनीताल

बर्खास्त पुलिसवाले ने पत्नी को चाकू मारकर किया लहुलुहान

खबर शेयर करें -

नैनीताल। शहर में तल्लीताल के एक होटल में परिवार संग ठहरे पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे चाकू से वार कर घायल कर दिया। होटल कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घायल पत्नी को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ में तैनात पुलिसकर्मी जावेद अख्तर बीते दस महीने से बर्खास्त चल रहा है। 3 दिन पहले वह अपनी पत्नी यासमीन और बच्ची के साथ नैनीताल घूमने के लिए आया था और यहां तल्लीताल स्थित एक होटल में ठहरा था।

यह भी पढ़ें 👉  राह चलते आप भी अनजान लोगों को देते हैं लिफ्ट तो पहले पढ़ लें ये खबर, लगेगा जोर का झटका

गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे उसने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने अपनी पत्नी के गले पर चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद चाकू से कट लगने पर पत्नी के गले से खून बहने लगा। शोर-शराबा सुनकर होटल कर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया और आरोपित पुलिसकर्मी को तल्लीताल थाने ले आई। सीओ विभा दीक्षित भी सूचना पाकर थाने पहुंच गयीं। उन्होंने घायल पत्नी और आरोपित पुलिसकर्मी से पूछताछ की। प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम सिंह बोरा ने बताया कि पत्नी यासमीन की तहरीर पर जावेद अख्तर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर…….तो इसलिए मां और उसके तीन मासूम बच्चों ने मौत को लगाया था गले, एसपी ने किया सनसनीखेज खुलासा, कोतवाल लाइन हाज़िर

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page