उत्तराखण्ड
घर के पास बने गड्ढे में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत
गरुड़ के बैजनाथ टीट बाजार के एक मासूम के घर के पास बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार टीट बाजार निवासी दीपक वर्मा का इकलौता बेटा शांतनु वर्मा (8) अपने साथी कार्तिक वर्मा (8) पुत्र योगेश वर्मा के साथ घर से कुछ दूर खेल रहा था। एकाएक उसका पैर फिसल गया और वह पानी से भरे गड्ढे में गिर गया।
कार्तिक की चीख-पुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और शांतनु को गड्ढे से बाहर निकालकर उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल ले गए। यहां डाक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। शांतनु के पिता उत्तराखंड पुलिस में तैनात हैं जबकि मां एक स्कूल में शिक्षिका हैं।