अल्मोड़ा

22 बच्चे एक साथ बीमार, स्कूल तीन दिन के लिए बंद

खबर शेयर करें -

अल्‍मोड़ा : एक ही स्कूल के 22 बच्चे के अचानक बीमार पड़ने से क्षेत्र में हड़कंम मच गया। छात्र अचानक बुखार, खांसी और जुकाम से ग्रसित हो गए।

हालत बिगड़ने पर एक छात्र को दिल्ली रेफर कर दिया गया। जबकि शिक्षा विभाग ने एहतियातन तीन दिनों के लिए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है।

अल्‍मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लाक के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में 44 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले स्कूल में अचानक 22 छात्र बीमार पड़ गए। छात्रों को सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी।

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वर-अल्मोड़ा मोटरमार्ग पर हुआ हादसा, नदी किनारे खाई में गिरी कार; चालक की मौत

बच्चों में तेजी से संक्रमण फैल रहा था। 22 बच्चे के एक साथ संक्रमण की चपेट में आने से हड़कंप मच गया।

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि सबसे अधिक सातवीं कक्षा के 14 बच्चे संक्रमित निकले। इस दौरान एक छात्र की तबीयत अधिक बिगड़ने पर स्वजन बच्चे को लेकर भिकियासैंण स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से रेफर करने पर परिजन बच्चे को दिल्ली ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी ने कमरे का दरवाजा खोला तो निकली दूसरी महिला, डॉक्टर दंपती के बीच जमकर हुआ बवाल

स्वास्थ्य विभाग बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में जुटा हुआ है तो शिक्षा विभाग ने तीन दिनों के लिए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। अब यहां मंगलवार तक स्कूल बंद रहेगा।

CMO डा. आरसी पंत ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो शिविर लगाकर बच्चों की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य परीक्षण कर स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page