उत्तराखण्ड
14 महिलाओं को सरकार का तोहफा: राज्य महिला आयोग में सदस्य नियुक्त किए सरकार ने, देखे लिस्ट
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश सरकार ने राज्य महिला आयोग में 14 महिलाओं को सदस्य के तौर पर नियुक्ति दे दी है।
आज जारी शासनादेश के मुताबिक पिथौरागढ़ निवासी रचना जोशी, जोशीमठ निवासी विजय रावत, उधम सिंह नगर किच्छा से कमलजीत कौर, अल्मोड़ा से शोभा आर्य, बागेश्वर से गंगा खाती, नई टिहरी से सरोज बहुगुणा, पोखरी चमोली से वात्सल्य सती, ऋषिकेश से रेणुका पांडे, देहरादून से विमला नैथानी, कनखल हरिद्वार से कमला जोशी, पीली कोठी बड़ी मुखानी हल्द्वानी से कंचन कश्यप, उखिमठ रुद्रप्रयाग से दर्शनी पवार, टनकपुर चंपावत से किरण देवी और मसूरी रोड देहरादून से वैशाली नरूला को 14 सदस्य समिति में सदस्य बनाया गया है।