Connect with us
आरोपियों के पास से शराब की 745 पेटियां मिलीं। बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

देहरादून

उत्तराखंड के इस जिले में 1 करोड़ की शराब पकड़ी, लोकसभा चुनाव में खपायी जानी थी

खबर शेयर करें -

देहरादून: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। रुद्रपुर में पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ा, जिनके पास से 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपियों के पास से शराब की 745 पेटियां मिलीं। दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बरामद शराब को लोकसभा चुनाव में खपाने की तैयारी थी। मामला गदरपुर इलाके का है। जहां पर पुलिस ने एक कैंटर वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। साथ ही दो तस्करों को दबोचा है। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने जा रही है। ऊधमसिंहनगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गदरपुर थाना पुलिस को शराब की खेप जिले में लाए जाने की सूचना मिली थी।

सूचना के आधार पर गदरपुर थाना पुलिस ने बीती देर रात सकेनियां में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक यूपी नंबर का कैंटर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने वाहन की स्पीड बढ़ा दी। जिस पर पुलिस की टीम ने तत्काल आगे बैरिकेड लगाकर वाहन को रोक लिया। वाहन में दो लोग बैठे थे, जो कि पुलिस को देखकर घबरा गए। तलाशी के दौरान वाहन से शराब की 745 पेटी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सोनू और धर्मपाल निवासी भोट रामपुर (उत्तर प्रदेश) बताया। बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्कर लोकसभा चुनाव के लिए शराब का भंडारण कर रहे थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in देहरादून

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page