राजनीति
‘आपका टिकट लाना गजब ढा गया’…
मनोज लोहनी
भारतीय जनता पार्टी में ५९ टिकटों का ऐलान हो चुका है। टिकट बंटवारे के बाद बगावत का बवंडर तो उठना ही था, अभी शुरुआत में यह बवंडर ज्यादा नहीं दिख रहा है, मगर आने वाले एक दो दिनों में बगावत खुलकर दिखेगी। ऐसा इसलिए कि टिकट बंटवारे के बाद ‘कल के बागीÓ आज बागी होने के लिए जरूरी तैयारियां कर रहे हैं। जिन सीटों पर ज्यादा बगावत के आसार हैं, वहां बगावत के लक्षण प्रकट भी होने लगे हैं। टिकट की उम्मीद लगाए उम्मीदवारों का हाल अभी ऐसा कि… हाल वही जानें। उधर टिकट की घोषणा हुई, इधर दिलों में आग लग गई। ‘आपका टिकट लाना गजब ढा गयाÓ जैसा माहौल है। हो भी क्यों, इस बार भाजपा में तमाम टिकट भाजपा का ताजा-ताजा ‘हाथÓ थामने वाले उम्मीदवारों को मिला, तो कमल की सवारी करने का मन बनाए बैठे कमल से सालों से जुड़े उम्मीदवार लाल हो गए। २०१६ में कांग्रेस से उठा बगावत का तूफान, ९ कांग्रेसियों के भाजपा में जाने के साथ थमा तो उस वक्त कहा गया कि बात अब ‘भारतीय जनता कांग्रेस पार्टीÓ वाली हो गई है। इन चुनावों में हालांकि ‘भारतीय जनता कांग्रेस पार्टीÓ से कांग्रेस का काफी निष्कासन भी हुआ, मगर तमाम कांग्रेसियों के भाजपा में आने से हालांकि बात बराबर ही रही। बगावत की बात करें तो तमाम सीटें ऐसी हैं जहां एक सीट पर कम से कम तीन बागी खुन्नस खाए बैठे हैं। बागी तो हैं, बगावत की तैयारी क्या हो रही होगी? पर्चे छपेंगे, अखबारों में बयान आएंगे, प्रेस कान्फ्रेंस भी होगी मगर समर्थकों के राय मशविरा भी जरूरी। तो फिलहाल समर्थकों के साथ राय ही फिलहाल चल रही है। शायद आज शाम तक कांग्रेस के भी टिकट बंट जाएं, तो राज्य में बागियों की संख्या में इजाफा भी होना तय है। भविष्य के बागियों को हमारी शुभकामनाएं….।