others
हल्द्वानी: राष्ट्रीय खेलों के समापन में महिला डिग्री कॉलेज की योग छात्राओं का जलवा
हल्द्वानी। 38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में होने वाले समापन कार्यक्रम में इंदिरा प्रियदर्शिनी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हल्द्वानी कि योग विभाग छात्राओं ने महिला कोच व कॉलेज की प्राध्यापिका श्रीमती ज्योति चुफाल के निर्देशन में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में सोनिया, दीक्षा मेहरा, निकिता, मीनाक्षी पंत पूजा पनेरू, छाया मौर्या, नीलम दानू, सुषमा बोरा, ज्योति मेहता, कमला, गुंजन थापा, शिवानी कार्की, गरिमा पोखरिया, आंचल टम्टा, सिया केसरवानी, लता दुमका व साथ ही *कोर योगा स्टूडियो* के नन्हे बाल छात्र- अयोना पांडे, अर्णव पांडे, गार्गी पंत, तेजस्विनी मेहर और अल्मोड़ा के बबीता कांडपाल, पूजा बिष्ट, शिवम वर्मा, अजय, भावना बिष्ट, पंकज ने नंदन सिंह नगरकोटी जी के निर्देशन में प्रतिभाग लिया।

