others
सीआरपीएफ के गौलापार केंद्र में हुआ योग प्रतियोगिता का आयोजन
हल्द्वानी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तृतीय अंतर सेक्टर चार दिनी योग प्रतियोगिता पुरुष महिला का आयोजन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के गौलापार स्थित ग्रुप केंद्र में आयोजित किया गया। राजकीय इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला महाविद्यालय में योग विभाग की प्रभारी डॉ. ज्योति चुफ़ाल ने प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से योग के प्रति अर्ध सैनिक बलों में एक विवेक और रुझान पैदा होता है जो की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। कहा कि इस आयोजन से योग के प्रति लोगों में जागरूकता और बढ़ेगी।