उत्तराखण्ड
वाह रे चोर, इंजेक्शन की ही चोरी कर डाली, कीमत लाखों में तो ऐसे आया पुलिस के हाथ
डायलसिस सेंटर में महंगे इंजेक्शन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार-पुलिस ने महज कुछ ही घण्टो के भीतर गिरफ्तार
बागेश्वर। ट्रामा सेंटर के समीप स्थापित हंस फाउंडेशन के डायलसिस सेंटर में खिड़की तोड़कर सेंटर में रखे महंगे इंजेक्शन को चुरा लिए थे। डायलसिस सेंटर के प्रभारी आशुतोष कुमार ने मामले में सूचना मिलने पर इसकी कोतवाली पुलिस में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई।
दि हंस फाउन्डेशन प्रभारी ने सोमवार को सेंटर में खिडकी का दरवाजा व जाली तोडकर डायलिसिस सैन्टर के अन्दर रखे3,41,775/-मूल्य लागत के 155 इंजेक्शन अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई।जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।पुलिस ने चोरी की घटना की बारीकी से जांच शुरू कर दी, पुलिस ने धारा 380/457 में बनाम अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद कोतवाल कैलाश नेगी नेअपनी टीम के साथ डायलसिस सेंटर का मौका मुआयना किया,और मामले की जांच और विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय बृजवाल को सौंपी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे द्वारा संज्ञान लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई।
चोरी की घटना में पुलिस को पहले ही सेंटर से जुड़े हुए और दवाइयों की जानकारी रखने वालों पर शक था, मामले में डायलसिस सेंटर के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई, वही मामले की गहनता से जांच में पूर्व में सेंटर में कार्य करने वाले कर्मी से भी पूछताछ की गई। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व सर्विलांस टीम की सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में सेंटर में काम करने वाले एक कर्मी पर पुलिस टीम को शक हुआ।जिसके बाद उससे पूछताछ करने पर उससे चोरी हुआ माल भी बरामद कर लिया।
चोरी करने वाले आरोपी। जो कि पूर्व में सेंटर में कार्यरत था, आरोपी संजीव कुमार पुत्र रघुनन्दन निवासी नवाबगंज बरेली उत्तर प्रदेश को मांग के धारे के पास से मय चोरी किए गये 20 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गयावही शेष चोरी हुए इंजेक्शन को आरोपी की निशानदेही पर समण मन्दिर पुल के पास टूटी पहाडी की गुफा के अन्दर से एक पॉलीथीन के थैले में छुपाये हुए शेष 135 इन्जेक्शन भी बरामद किए गये।पुलिस ने बरामद चोरी किए गए सामान के आधार पर अभियोग में धारा 411 की बढोत्तरी की गई।आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
चोर को पकड़ने वाली टीम में एसएसआई संजय बृजवाल कांस्टेबल नरेन्द्र गोस्वामी ,चालक भुवन प्रसाद कांस्टेबल गिरीश बजेली एसओजी कांस्टेबल भुवन सिंह बोरा आदि मौजूद थे। बागेश्वर से गोविंद मेहता की रिपोर्ट

