others
शाबाश बिटिया : सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा शानदार पंच की खुशबु बिखेरेंगी राष्ट्रीय स्तर पर
हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी की छात्रा खुशबु तिवारी उत्तराखंड की सब जूनियर मुक्केबाजी टीम में अंतिम रूप से चयनित होने में सफल रही हैं. नोयडा में आगामी ७ से १३ अगस्त तक होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में वह उत्तराखंड की टीम में सम्मिलित रहेंगी।

खुशबु के राष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजी के लिए चयन होने पर आज सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में उसे सम्मानित किया गया और सभी ने राष्ट्रीय स्तर पर उसके सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें प्रदान की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने उसको बधाई देते हुए इसे बड़े गौरव की बात बतायी कि स्कूल की कक्षा ९ की एक छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपनी प्रतिभागिता करेगी, उन्होंने कहा कि इससे अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वो भी किसी न किसी खेल को चुनकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर तमाम शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे.

