उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नेता जी और महिला के बीच दो साल में ही तकरार और मामला पुलिस तक पहुंचा और गहमाग़हमी
हल्द्वानी। यहां नेताजी और एक तलाकशुदा महिला के बीच के संबंधों का मामला फिर चर्चा में बना हुआ है। नेताजी ने तलाकशुदा महिला से 2 साल पहले शादी की और वह दोनों ही लखनऊ में रहने लगे मगर इन दो सालों के बीच ही दोनों के बीच ऐसी खिटपिट कि मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। इस मामले में गुरुवार को पुलिस समाधान केंद्र में काफी देर तक गम गेमिंग की स्थिति बनी रही मगर दोनों के बीच संबंधों का मामला किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सका और यह तय नहीं हो सका की महिला नेताजी के साथ रहेगी अथवा नहीं।
हल्द्वानी में दो साल पहले संगठन विस्तार के दौरान एक नेता का संबंध एक तलाकशुदा महिला से बना था और उन्होंने अपनी परिवार का ही विस्तार कर लिया था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग इतना बढ़ा कि नेताजी ने महिला से शादी कर ली। महिला के दो बच्चे थे, जिनकी उम्र उस समय 9 और 6 साल थी। शादी के बाद महिला और भाजपा नेता लखनऊ में रहने लगे। पहले दो साल दोनों का जीवन सामान्य था, लेकिन हाल के कुछ महीनों से दोनों के बीच तकरार बढ़ गई।
महिला ने हाल ही में अपने पति को छोड़कर हल्द्वानी वापस आने का निर्णय लिया, जिसके बाद नेता जी लखनऊ से हल्द्वानी तक पहुंच गए। जब महिला ने उनसे साथ जाने से मना कर दिया, तो नेता ने जहर खाने की धमकी दी। इस पर मामला कोतवाली स्थित महिला समाधान केंद्र पहुंचा। पुलिस महिला और नेता दोनों को समझाने की कोशिशों में जुटी रही, लेकिन महिला किसी भी हाल में पति के साथ रहने को राजी नहीं हुई। नेता जी ने अपनी पत्नी से प्यार का इजहार करते हुए कहा कि वह उसके लिए कुछ भी कर सकता है। उसने पुलिस अधिकारियों से लेकर पार्टी नेताओं तक को फोन करके मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।
स्थिति तनावपूर्ण बनी रही, और देर रात तक पुलिस दोनों पक्षों को शांत करने में लगी रही। पुलिस ने मामले में जल्द ही कोई ठोस समाधान निकालने की कोशिश जारी रखी है।