others
12 दिन के लिए प्रभावित रहेंगी एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा भी रहेगी निरस्त
ऋषिकेश : Train Cancelation : लखनऊ मंडल में खेतासराय, मेहरावां तथा महगांवा स्टेशन के मध्य (बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखंड) में 24 जून से तीन जुलाई तक रेल लाइन दोहरीकरण के लिए मेगा ब्लाक लिया गया है। जिसके चलते करीब एक दर्जन रेल सेवाएं प्रभवित हो रही हैं।
इस मेगा ब्लाक में हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश के बीच संचालित होने वाली हावड़ा एक्सप्रेस 21 मई से दो जुलाई तक निरस्त की गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13009 (हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश) 21 मई से दो जुलाई तक निरस्त रहेगी। जबकि योगनगरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 13010 (योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा) 23 जून से दिनांक चार जुलाई तक निरस्त रहेगी।
आज योगनगरी ऋषिकेश से नहीं चलेगी हावड़ा एक्सप्रेस
वहीं केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के विभिन्न प्रांतों में चल रहे विरोध-प्रदर्शन को लेकर मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई रेलगाडिय़ां प्रभावित हुई हैं। इसमें ऋषिकेश-हावड़ा के बीच संचालित होने वाली हावड़ा एक्सप्रेस भी रविवार को निरस्त कर दी गई है।
ऋषिकेश के योगनगरी स्टेशन से हावड़ा के बीच प्रतिदिन हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन किया जाता है। बिहार तथा देश के अन्य हिस्सों में हो रहे विरोध-प्रदर्शन तथा आगजनी के चलते मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली कई रेल गाडिय़ां प्रभावित हुई है। इनमें ऋषिकेश -हावड़ा के बीच संचालित होने वाली हावड़ा एक्सप्रेस भी रविवार के लिए रद कर दी गई है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली करीब 28 रेल सेवाएं इस गतिरोध के चलते बाधित हुई हैं। जिसमें। रविवार को योगनगरी ऋषिकेश से हावड़ा के लिए संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 13010 को भी निरस्त किया गया है।
हालांकि, प्रतिदिन संचालित होने वाली इस रेल सेवा के पुन: संचालन को लेकर फिलहाल रेलवे की ओर से कोई सूचना जारी नहीं की गई है। योगनगरी-हावड़ा एक्सप्रेस प्रात: साढ़े पांच बजे ऋषिकेश पहुंचती है जबकि रात्रि साढ़े दस बजे योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होती है।

