उत्तराखण्ड
जहां से राजनीति शुरू की वहीं योगी की सभा, घर गढ़वाल आएंगे योगी आदित्यनाथ
नई टिहरी। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनाव प्रचार ने भी जोर पकड़ता जा रहा है। अब प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारक भी मैदान में उतरने वाले हैं। आने वाली 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे।
नई टिहरी में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा टिहरी जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रधानमंत्री श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली का नरेंद्रनगर विधानसभा के चार स्थानों रामलीला मैदान, गजा, ढालवाला और पावकीदेवी में लाइव टेलीकॉस्ट कराया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर, 11 फरवरी को घनसाली एक होटल में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एक बजे प्रत्याशी शक्तिलाल शाह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय सहित जिले के सभी छह विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में 12 फरवरी को बौराड़ी स्टेडियम में जनसभा करेंगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जयेंद्र सेमवाल, शीशराम थपलियाल, सोहनलाल खंडेवाल आदि मौजूद थे।
———————–
जवानों ने बाजार में निकाल फ्लैग मार्च
शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। जिले में मतदान को लेकर लोगों के अंदर सुरक्षा की भावना पैदा करने व चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार को एसएचओ कमल भंडारी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने नई टिहरी मुख्य बाजार से विभिन्न मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने जनता से अपील की है कि चुनाव को देखते हुए प्रदेश में धारा 144 लागू है सभी को इसका कड़ाई से पालन करना होगा। पुलिस ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी का दायित्व है। यदि कोई भी व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन करता या किसी तरह शांति भंग करने का काम करता है उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही चुनाव के दौरान कोविड नियमों का पालन करने करने की भी अपील की गई।
साभार न्यू मीडिया