अंतरराष्ट्रीय
क्या यूक्रेन पर होगा केमिकल अटैक! बचाव के लिए मास्क, सूट और ड्रोन देगा जापान
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जब यूक्रेन पर हमला करने का फैसला किया होगा तो उनको शायद ही अंदाजा होगा कि ये जंग इतनी लंबी चलेगी. रूसी सेना के रणनीतिकारों ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनके सामने सैनिक क्षमता में बहुत कमजोर यूक्रेन की सेना इतनी कड़ी टक्कर देगी. अब जबकि यूक्रेन की जंग को शुरू हुए करीब दो महीने का समय होने जा रहा है, परमाणु हमले से लेकर रासायनिक हमले तक की आशंकाएं गहराने लगी हैं. पुतिन के रणनीतिकार पहले भी परमाणु हमले की धमकी तो दे ही चुके हैं. लेकिन अब रूसी सेना के संभावित केमिकल हमलों को लेकर भी पश्चिमी देशों में चिंताएं गहरी होने लगी हैं.
रूसी सेना के रासायनिक हथियार के इस्तेमाल की बढ़ती चिंताओं के बीच जापान ने यूक्रेन को गैस मास्क, हैजमैट सूट (हैजर्डस मैटिरियल यानी खतरनाक सामग्री से बचाव करने वाला सूट) और ड्रोन भेजने का फैसला किया है. जापान के रक्षा मंत्री नोबुओ किशि ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन का सरकार ने जापान से इन सभी सामानों को भेजने का अनुरोध किया है. यूक्रेन के अनुरोध पर रासायनिक हमलों से निपटने के लिए सभी जरूरी उपकरण जापान भेज रहा है.
जापान ने यूक्रेन को पिछले महीने ही बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट और अन्य गैर घातक हथियार और जरूरी उपकरण भेजे थे. जापान किसी भी अन्य देश को हथियार निर्यात नहीं करता है, लेकिन उसने यह कहकर यूक्रेन को छूट दी कि उस पर हमला किया गया है. यूक्रेन को सैनिक साजो-सामान की इस खेप को भेजे जाने के कारण जापान में विवाद खड़ा हो गया है. जिसका शांतिवादी संविधान युद्ध से दूर रहने की बात करता है. जबकि जापान के रक्षा मंत्री किशि ने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करना और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने वाले रूस के हमले के खिलाफ कड़ा कदम उठाना, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण है.’