अंतरराष्ट्रीय
अमरीका में ये क्या हो रहा है……पैरेंट्स को बच्चों के लिए स्टॉक करके रखनी पड़ रही हैं गर्भनिरोधक दवाएं….सता रही है ये फिकर…
अमेरिका में चिंता है कि सुप्रीम कोर्ट अब गर्भ निरोधकों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा सकता है। इसके चलते महिलाओं द्वारा बड़े पैमाने पर इनकी खरीदी कर स्टॉक करने की खबरें हैं। माना जा रहा है कि रुढ़िवादी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट देश में गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा सकती है। इसे देखते हुए निचले सदन ने इस विधेयक को पारित किया है। सुप्रीम कोर्ट ने देश में गर्भपात के राष्ट्रव्यापी अधिकार को हाल ही में खत्म कर दिया है। इसके खिलाफ अमेरिकी महिलाओं में असंतोष है और वे इसका विरोध कर रही हैं। बता दें, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘रो बनाम वेड’ फैसले को पलटने के बाद गर्भ नियंत्रण, इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों और गर्भपात की दवाओं की खरीदी तेजी से बढ़ी है।
कुछ अमेरिकी क्लीनिकों के अनुसार उनके यहां गर्भपात की इन्क्वायरी में चार गुना बढ़ोतरी हुई है। गर्भनिरोधक गोलियों की मांग को लेकर क्लीनिक ‘जस्ट द पिल’ को एक घंटे में 100 आर्डर मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक अमेरिकी महिला ने देश में गर्भपात के गैरकानूनी होने के कारण 16 साल की बेटी के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का स्टॉक कर लिया है। केटी थॉमस नामक महिला ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि मैंने बेटी की अनचाही प्रेग्नेंसी की आशंका से ये गर्भनिरोधक गोलियां खरीदीं। अगर उसके 21 साल के बेटे और उसकी प्रेमिका को कभी जरूरत पड़ी तो भी मैंने इमरजेंसी पिल्स का भी स्टॉक किया है।